11000 वोल्ट के तार की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

 


जागता झारखंड संवाददाता शिकारीपाड़ा (दुमका):

दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर गांव में बुधवार की सुबह 11000 वोल्ट के तार के चपेट में आकर मिथुन गृही (उम्र - 30 वर्ष) नामक एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मिथुन पास ही के गांव बांसपहाड़ी गूंगड़ो का रहने वाला था। वह दो मासूम बच्चों का पिता था। स्थानीय लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिरकार वह बिजली के खंभे में क्यों चढ़ा।

ग्रामीणों के अनुसार घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी बिजली विभाग का कोई भी कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा, इससे स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है। स्थानीय लोग यह भी बता रहे हैं कि मिथुन दिमागी रूप से कमजोर था। सूचना मिलने पर शिकारीपाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची, हालांकि बाद में बिजली विभाग के कर्मी भी पहुंची।

Post a Comment

और नया पुराने