लकड़ाघाटी के पलासपाड़ा टोले में टूटे पुल की मार, ग्रामीण खजूर-बांस पर मिट्टी डालकर दोपहिया चला रहे, विधायक से नया पुल बनाने की गुहार

 



जागता झारखंड संवाददाता रानीश्वर दुमका।





उप राजधानी दुमका के अन्तर्गत रानीश्वर प्रखंड के रंगालिया पंचायत के लकड़ाघाटी गांव के पलासपाड़ा टोले में स्थित पुराना पुल ध्वस्त हो चुका है। अब ग्रामीण खजूर के पेड़ों और बांस पर मिट्टी डालकर ही दोपहिया वाहनों को पार करा रहे हैं। इस अस्थायी व्यवस्था से चारपहिया वाहनों का आवागमन नामुमकिन हो गया है।


ग्रामीणों ने बताया कि मरीजों या आपात स्थिति में टोले से 500 मीटर दूर जाकर ही चारपहिया वाहन चढ़ना पड़ता है, जिससे जान जोखिम में पड़ जाती है। स्थानीय विधायक आलोक कुमार सोरेन से नया पुल निर्माण की मांग तेज हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि जहां-तहां गार्डवाल बनाने के बजाय इस महत्वपूर्ण पूल का निर्माण प्राथमिकता से कराया जाए, ताकि दैनिक मुश्किलों से निजात मिले।


टोले के निवासियों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में यह मार्ग पूरी तरह बंद हो जाता है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं और बाजार पहुंच में भारी परेशानी होती है। विधायक कार्यालय से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।


ग्रामीणों की यह मांग शिकारीपाड़ा विधान सभा क्षेत्र में के लिए ग्रामीण इलाकों में खराब सड़क और पुलों की समस्या को उजागर करती है, जहां विकास कार्यों में देरी आम बात हो गई है।

Post a Comment

और नया पुराने