जागता झारखंड संवाददाता रानीश्वर दुमका। दुमका जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम भुस्की पहाड़ी मोहली टोला में पारिवारिक विवाद के चलते एक सौतेले बेटे ने अपनी सौतेली मां की धारदार हंसुए से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और उसके निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हंसुआ व खून लगी टी-शर्ट बरामद कर ली।
घटना 21 दिसंबर 2025 की रात की बताई जा रही है। सुनील मोहली (34 वर्ष) ने 23 दिसंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी दिलवान मोहली (36 वर्ष) ने खाना बनानेを लेकर सौतेली मां संदरी मोहली (54 वर्ष) से झगड़ा किया। गुस्से में आरोपी ने धान काटने वाले हंसुए से उसका गला काट दिया। रानीश्वर थाने में कांड संख्या 49/25 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज हुआ।
अनुसंधान में 23 दिसंबर शाम 6:30 बजे आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपराध कबूल किया। मंगलवार सुबह 9:45 बजे उसके घर से हंसुआ और खून लगी टी-शर्ट बरामद हुई। आरोपी दिलवान मोहली पिता स्व. समराय मोहली, निवासी भुस्की पहाड़ी मोहली टोला।
बरामद सामान:
- लोहे का धान काटने वाला हंसुआ
- खून लगी टी-शर्ट
छापामारी में शामिल पुलिसकर्मी:
- थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह
- सह-अनुसंधानकर्ता सरोज प्रसाद मेहता
- विशाल खलखो, अजय कुमार, सुरेश कुमार (रानीश्वर थाना)
- हवलदार बाबूधन हेम्ब्रम, गंगा राम चौड़े
पुलिस छानबीन जारी रखे हुए है और आरोपी को जल्द कोर्ट में पेश करेगी।


एक टिप्पणी भेजें