जागता झारखंड संवाददाता काठीकुंड दुमका
काठीकुंड प्रखण्ड अंतर्गत बड़तल्ला पंचायत के कन्हाईडीह गाव के(स्कूल टोला) में अमर ज्योति क्लब कन्हाईडीह द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस रोमांचक टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लेकर शानदार खेल खेला। फाइनल मैच का शुभारंभ शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के युवा लोकप्रिय विधायक आलोक कुमार सोरेन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया। इस दौरान शिकारीपाड़ा विधायक आलोक कुमार सोरेन ने खिलाड़ियों व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल की महत्त्व, युवाओं के सुनहरे भविष्य, लक्ष्य निर्धारण तथा राज्य सरकार कि विभिन्न विकासपरक नितियों एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और सभी को शुभकामनाएं दी।
कड़े मुकाबले के बाद ब्लैक ड्रैगन टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया।
विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार माननीय विधायक आलोक कुमार सोरेन के द्वारा प्रदान किया गया।
द्वितीय स्थान एफ सी बिछियापहाड़ी टीम को बड़तल्ला पंचायत के मुखिया दूरबीन किस्कू ने सम्मानित किया।
तृतीय स्थान टाइगर 11 झीकरा टीम को झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष अब्दुल जब्बार अंसारी द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यकम में झामुमो कार्यकर्ता रजनीश कुमार, खुर्शीद अंसारी, जोसेफ हेंब्रम,हसरत अंसारी, सेबेश हेंब्रम, आदिल अंसारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं हजारों खेल प्रेमी दर्शक और ग्रामीण उपस्थित थे। टूर्नामेंट के सफल आयोजन ने ग्रामीण क्षेत्र में खेल के प्रति उत्साह और एकता का एक शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया।



एक टिप्पणी भेजें