जागता झारखंड संवाददाता साहिबगंज
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) अध्ययन केंद्र–3605, साहिबगंज महाविद्यालय, साहिबगंज के समन्वयक डॉ. ध्रुब ज्योति कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि क्षेत्रीय निदेशक देवघर के निर्देशानुसार जुलाई 2025 सत्र में नव नामांकित छात्र-छात्राओं हेतु 29 नवंबर 2025 को गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन इंडक्शन मीटिंग का सफल आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, देवघर के निदेशक अरविंद मनोज कुमार सिंह, अध्ययन केंद्र 3605 के समन्वयक डॉ. ध्रुब ज्योति कुमार सिंह, सहायक समन्वयक डॉ. प्रमोद कुमार दास, डॉ. सिदाम सिंह मुंडा, कार्यक्रम की अध्यक्षता साहिबगंज महाविद्यालय के प्राचार्य सैयद रज़ा इमाम रिज़वी तथा इग्नू अध्ययन केंद्र के परामर्शदाता डॉ रणजीत कुमार सिंह, डॉ अनूप कुमार, डॉ अनिल कुमार, प्रो. कमल महावर, विजय मुखर्जी, विनोद कुमार जायसवाल, अजय कुमार तथा डॉ. बीर कुमार केशरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जुलाई 2025 सत्र के नव-नामांकित विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्ण सहभागिता दर्ज की। इस क्रम में अरविंद मनोज कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को अध्ययन सामग्री के उपयोग, पठन-पाठन की प्रक्रिया, तथा इग्नू के शैक्षिक ढांचे के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। समन्वयक डॉ. ध्रुब ज्योति कुमार सिंह ने स्वागत भाषण तथा सत्रीय कार्य एसेसमेंट की महत्ता पर बल देते हुए प्रभावी अध्ययन हेतु आवश्यक सुझाव दिए तथा किसी भी शैक्षणिक समस्या के समाधान हेतु अध्ययन केंद्र से संपर्क करने की अपील की। उन्होंने विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम, परीक्षा प्रणाली एवं परामर्श सत्रों की प्रासंगिकता के बारे में भी अवगत कराया।बैठक का संचालन डॉ. प्रमोद कुमार दास तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सिदाम सिंह मुंडा ने किया।
कार्यक्रम के अंत में समन्वयक ने 1 दिसंबर से प्रारंभ हो रही इग्नू परीक्षा के संदर्भ में विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए —
परीक्षार्थियों को इग्नू पहचान पत्र (रंगीन आई डी कार्ड) , प्रवेश पत्र एवं एक पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।
परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को साथ लाने की अनुमति नहीं होगी।


एक टिप्पणी भेजें