जागता झारखंड संवाददाता नेमतुल्ला, हजारीबाग : चौपारण थाना क्षेत्र में गुरुवार को अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। दिनांक 05 दिसंबर 2025 को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्राम डोडिया एवं मोर्निया में अभियान चलाया। इस दौरान लगभग 10 एकड़ में अवैध रूप से की गई अफीम की खेती को चिन्हित कर मौके पर ही पूरी तरह नष्ट कर दिया गया। प्रशासन का यह अभियान नशा तस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मौके से बरामद सामग्री नष्ट
अभियान के दौरान टीम ने अवैध खेती में उपयोग किए गए कई उपकरण भी जब्त किए, जिन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इनमें—
• 05 सेक्शन पाइप
• 04 डिलीवरी पाइप
• 02 हौंडा सेट
शामिल थे। पुलिस का कहना है कि इन उपकरणों का इस्तेमाल खेती की सिंचाई और प्रोसेसिंग में किया जा रहा था। दोषियों की पहचान जारी अवैध अफीम की खेती में शामिल व्यक्तियों के नाम-पते की जांच की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि दोषियों की पहचान होने पर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्राथमिक जांच में संकेत मिले हैं कि यह खेती लंबे समय से सुनियोजित रूप से की जा रही थी। मामले को लेकर आगे की कार्रवाई जारी है। अभियान में शामिल अधिकारी/कर्मी संयुक्त अभियान का नेतृत्व एसडीपीओ बरही अजित कुमार बिमल ने किया। उनके साथ बरही अंचल के पु०नि० चंद्रशेखर, बरही थाना प्रभारी बिनोद कुमार, चौपारण थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी, एसआई रवि रंजन, एसआई सुबिन्दर राम, एएसआई बदल महतो, सशस्त्र बल एवं वन विभाग के बनपाल कुलदीप महतो शामिल थे। पुलिस अधीक्षक हजारीबाग ने कहा कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की खेती और तस्करी के विरुद्ध इसी तरह की सख़्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि ऐसे गैरकानूनी गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज को नशे की जकड़न से बचाया जा सके।


एक टिप्पणी भेजें