संविधान दिवस पर मिल्लत महाविद्यालय परसा में शपथ ग्रहण समारोह, देश के प्रति निष्ठा का संकल्प



जागता झारखंड ब्यूरो गोड्डा: महागामा प्रखंड अंतर्गत स्थित मिल्लत महाविद्यालय परसा में बुधवार को संविधान दिवस के अवसर पर एक गरिमामय शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. तुषार कांत, शिक्षक व गैर-शैक्षणिक कर्मियों की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान सभी उपस्थितजन ने भारत के संविधान के प्रति निष्ठा, समानता, स्वतंत्रता, न्याय और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने का शपथ लिया। प्राचार्य डॉ. तुषार कांत ने संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि देश की आत्मा है, जिसमें हमारे राष्ट्र के विकास, गरिमा और नागरिक अधिकारों का संपूर्ण स्वरूप निहित है। उन्होंने कहा कि संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति जागरूक रहना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने छात्रों और शिक्षकों से लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने तथा राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रो. अशरफ करीम, प्रो. डॉ. जावेद, डॉ. अभिमन्यु, प्रो. विकास मुंडा, प्रो. रियाज़ मक़बूल, प्रो. नसीम, प्रो. मोजाहिद रिज़वान, प्रो. खालिद रिज़वान, मु. अब्दुल्लाह सहित सभी उपस्थित शिक्षकों व कर्मियों ने संविधान की शपथ दोहराई और भारत की एकता, अखंडता एवं समावेशी विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। मंच संचालन प्रो. अशरफ करीम ने किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान संविधान दिवस के उद्देश्य एवं भारत के लोकतांत्रिक स्वरूप को सशक्त करने के संकल्प की गूंज महाविद्यालय परिसर में सुनाई दी। समारोह उत्साह, सम्मान और राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Post a Comment

और नया पुराने