भंडरा में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का भव्य आयोजन, 17 स्टॉलों के माध्यम से ग्रामीणों को मिली सौगात।

जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद।भंडरा/लोहरदगा


:
झारखंड सरकार की जन-कल्याणकारी पहल 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत बुधवार को लोहरदगा जिले के भंडरा प्रखंड स्थित बाजारटांड़ में एक विशाल शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में प्रशासन ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुँचकर आम जनों की समस्याओं का समाधान किया और उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ा अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का रहा जमावड़ा कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाते हुए लोहरदगा जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और सरकार की मंशा के अनुरूप अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुँचाने की बात कही।

मंच पर निम्नलिखित विशिष्ट अतिथि और पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रतिमा कुमारी (प्रखंड विकास पदाधिकारी, दुर्गा कुमार अंचलाधिकारी, इंद्रदेव उरांव (मुखिया, ग्राम पंचायत भंडरा)

राजमणि उरांव जिला परिषद सदस्य, इसके अलावा बीपीओ, एमओ सहित प्रखंड व अंचल के अन्य कर्मी भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।


डालसा प्राधिकार सहित 17 स्टॉलों पर उमड़ी भीड़।

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा कुल 17 स्टॉल लगाए गए थे।

विधिक सहायता: शिविर की एक प्रमुख विशेषता डालसा (जिला विधिक सेवा प्राधिकार) का स्टॉल रहा। यहाँ ग्रामीणों को मुफ्त कानूनी सहायता और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। पीएलवी सदस्यों ने लोगों को कानून की सरल जानकारी दी। अन्य सेवाएँ: इसके अलावा अबुआ आवास, सर्वजन पेंशन, राशन कार्ड, पशुधन योजना और मनरेगा जैसे स्टॉलों पर ग्रामीणों की लंबी कतारें देखी गईं। अधिकारियों ने प्राप्त आवेदनों का त्वरित निष्पादन करने का प्रयास किया।

गीत-संगीत और नृत्य से जागरूकता कार्यक्रम को रोचक बनाने और ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। स्थानीय कलाकारों ने आकर्षक नृत्य और गीत-संगीत के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। सांस्कृतिक प्रस्तुति के जरिए नशामुक्ति और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ संदेश दिया गया, जिसकी उपस्थित लोगों ने खूब सराहना की। भंडरा बाजारटांड़ में आयोजित इस शिविर में प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित हुआ। बड़ी संख्या में आए ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को रखा और मौके पर समाधान पाकर खुशी जाहिर की।

Post a Comment

और नया पुराने