सरकार आपके द्वार भीठा पंचायत में उमड़ी जनसैलाब, मौके पर मिला योजनाओं का लाभ।

 जगाता संवाददाता शकील अहमद।भंडरा/लोहरदगा


: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत मंगलवार को भंडरा प्रखंड के भीठा पंचायत में विशाल शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और मौके पर ही अपनी समस्याओं का समाधान पाकर लाभ उठाया। बता दें कि इस कार्यक्रम में अधिकारियों की उपस्थिति से जनता दरबार की गरिमा बढ़ गई, शिविर में लोहरदगा जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे, जिन्होंने सरकारी पहल की महत्ता पर प्रकाश डाला और ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी। उनके साथ, भंडरा प्रखंड की (प्रखंड विकास पदाधिकारी) प्रतिमा कुमारी और सीओ (अंचल अधिकारी) दुर्गा कुमार भी उपस्थित थे। इन अधिकारियों ने विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया और यह सुनिश्चित किया कि लोगों के आवेदनों और समस्याओं का त्वरित निष्पादन हो।

जनता जनार्दन ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा।

कार्यक्रम में भीठा पंचायत के मुखिया सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे, जिन्होंने ग्रामीणों को शिविर तक लाने और उन्हें योजनाओं की जानकारी देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बड़ी संख्या में महिलाएँ, बुजुर्ग और युवा कतार में खड़े होकर अपनी समस्याएँ दर्ज कराते और विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे पेंशन, राशन कार्ड, आवास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड आदि के लिए आवेदन करते देखे गए।

यह शिविर ग्रामीणों के लिए एक बड़ा अवसर साबित हुआ, क्योंकि उन्हें सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने के बजाय, एक ही स्थान पर सभी सेवाओं का लाभ मिला।

उद्देश्य: सरकारी योजनाओं को गांव-देहात के लोगों तक सीधे पहुँचाना।

लाभ: मौके पर ही आवेदन जमा करना, समस्याओं का निराकरण और परिसंपत्तियों का वितरण।

सफलता: अधिकारियों की उपस्थिति और जनता की भागीदारी ने कार्यक्रम को सफल बनाया, जो सरकार और जनता के बीच मजबूत संवाद का प्रतीक है। बीडीओ प्रतिमा कुमारी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य मकसद यह सुनिश्चित करना है कि योग्य लाभार्थी किसी भी योजना के लाभ से वंचित न रहें। सीओ दुर्गा कुमार ने भी राजस्व संबंधित मामलों का निपटारा मौके पर ही करने पर जोर दिया। समग्र रूप से, भीठा पंचायत में 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम एक बड़ी सफलता रही, जिसने ग्रामीणों के चेहरे पर राहत और संतोष की भावना लाई।

Post a Comment

और नया पुराने