लोहरदगा पुलिस की कार्रवाई, तार चोरी में शामिल गिरोह पकड़ा गया

किस्को में 90 मीटर एचटी तार चोरी मामला सुलझा, चोरी की कई घटनाओं का खुलासा 


जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा : जिले के किस्को थाना क्षेत्र के ग्राम काशीटांड़ में हाई टेंशन (HT) लाईन के तार चोरी से संबंधित है। वादी प्रभाकर यादव, ग्राम घाटा, पोस्ट गगेया, थाना सैन्हा, जिला लोहरदगा ने थाना किस्को में लिखित आवेदन देकर सूचना दी कि लगभग चार पोल से करीब 90 मीटर तार चोरी हो गया है। इस पर किस्को थाना कांड संख्या 32/2025, दिनांक 23.11.2025, धारा 303(2)/317(2)/3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज किया गया। अभियोग गाड़ी संख्या JH01AV-3521 के मालिक, चालक एवं अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध दर्ज किया गया।पुलिस अधीक्षक लोहरदगा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, किस्को के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया, जिसमें थाना प्रभारी पु०अ०नि० विजय सामद और सशस्त्र बल शामिल थे। छापामारी के दौरान चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया — (1) राजन रजक उर्फ राजन बैठा (35 वर्ष), निवासी सतपरा, थाना बगडू, (2) सत्येन्द्र कुमार रजक (25 वर्ष), (3) विकास सिंह (21 वर्ष), (4) रामसुन्दर बैठा उर्फ छोटू (19 वर्ष), तीनों निवासी शिवचरण टोला, थाना मनिका, जिला लातेहार।पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने पहले भी तार चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। उन्होंने स्वीकार किया कि सितम्बर माह में बगडू थाना क्षेत्र के जामुन टोली बाजार टांड़ से लगभग 500 मीटर तार चोरी किया था, जिसके तहत बगडू थाना कांड संख्या 21/2025 दर्ज है। इसके अलावा, अक्टूबर माह में खूँटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र के घाघरा मोड़ से घनगीर मोड़ तक और नवम्बर माह में ग्राम गम्हरिया के पास 11 हजार वोल्ट का तार चोरी किया, जिनके तहत क्रमशः मुरहू थाना कांड संख्या 57/2025 एवं 64/2025 दर्ज हैं।गिरफ्तारी के समय एक वेगनर वाहन (रजिस्ट्रेशन संख्या JH01AV-3621) एवं उसमें बंधा लगभग 90 मीटर तार जब्त किया गया। छापामारी दल में पु०अ०नि० मानस कुमार साधु (थाना प्रभारी किस्को), पु०अ०नि० विजय सामद, हवलदार चितरंजन प्रसाद, आ०-215 रतनलाल किस्कू और आ०-87 लक्ष्मण उराँव शामिल थे।

Post a Comment

और नया पुराने