जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा
:किस्को प्रखंड के हिसरी पंचायत भवन के पीछे सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही तथा लोगों में विशेष उत्साह देखा गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य संदीप गुप्ता, संसद प्रतिनिधि दयानन्द उरांव , प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण उरांव, अंचल अधिकारी अजय कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी उदय महतो, उपमुखिया आबेदा खातून, पंचायत समिति सदस्य नौशाद अहमद, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मो. अरशद, पंचायत सचिव अजय कुमार, पेसा मोबिलाइजर मीर वलीउल्लाह, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु राजस्व विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य विभाग, सहकारिता विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जहाँ ग्रामीणों को योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ प्रदान किया गया।अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की योजनाओं, पात्रता, लाभ तथा आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी।कार्यक्रम के दौरान कला जत्था टीम ने सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया।
ऑन द स्पॉट सेवा लाभ
मौके पर जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, मैंया सम्मान योजना, आधार सुधार, आयुष्मान कार्ड, भूमि संबंधित समस्याओं के निवारण तथा अन्य योजनाओं से जुड़े आवेदन स्वीकार किए गए तथा कई लाभ तत्काल प्रदान किए गए।इसके साथ ही धोती–साड़ी, मक्का बीज एवं अन्य परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया।कार्यक्रम में पंचायत सचिव, जनसेवक, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, एटीएम, बीटीएम सहित अनेक कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।






.jpg)
.jpg)
एक टिप्पणी भेजें