धीरज प्रसाद साहू को अंजुमन इस्लामिया की बधाई, 101वें उर्स की तैयारियों पर विचार-विमर्श

 अंजुमन इस्लामिया के प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू को दी जन्मदिन पर मुबारकबाद 


 

101वें उर्स की तैयारियों पर हुई विशेष चर्चा

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगाः अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा का एक प्रतिनिधि मंडल रविवार को पूर्व राज्यसभा सांसद एवं समाजसेवी धीरज प्रसाद साहू के आवास पहुंचा और उनके जन्मदिन पर अंगवस्त्र एवं गमले में पौधा भेंट कर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल ने समाजिक सद्भाव, सौहार्द और सहयोग की परंपरा को मजबूत करने की बात कही। मुलाकात के दौरान हजरत बाबा दुखन शाह (रहमतुल्लाह अलैह) के 101वें उर्स शरीफ के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि उर्स शहर की गंगा-जमुनी तहज़ीब और कौमी एकता का प्रतीक है, जिसमें हर वर्ग की भागीदारी रहती है। उन्होंने उर्स की तैयारियों, व्यवस्थाओं, सुरक्षा और सामुदायिक सहयोग पर धीरज प्रसाद साहू को अवगत कराया और उनके मार्गदर्शन की अपेक्षा जताई। धीरज प्रसाद साहू ने अंजुमन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि लोहरदगा की साझा संस्कृति और भाईचारे को आगे बढ़ाने में ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने उर्स के सफल आयोजन के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।प्रतिनिधि मंडल में अंजुमन इस्लामिया जेनरल काउंसिल के नाज़िम-ए-आला हाजी अब्दुल जब्बार, नायब सदर सैयद आरिफ हुसैन बबलू, मोजम्मिल अंसारी, वासिफ कय्यूम, शमीम साहब, अब्दूल कादिर, सेराज अंसारी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे। प्रतिनिधि मंडल की इस मुलाकात को जिले में कौमी एकता और सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने की दिशा में सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है।

Post a Comment

और नया पुराने