एआरआईएसइ एक्सीलेंस अवार्ड 2025 के पुरस्कृत किया- उपायुक्त

 


जागता झारखंड दुमका ब्यूरो।दुमका जिले के चार विद्यालय को राष्ट्रीय संस्था जब आईसीसीआई के द्वारा आयोजित एआरआईएसइ एक्सीलेंस अवार्ड 2025 के पुरस्कृत किया गया है। इस उपलब्धि से प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दुमका के उपायुक्त अभिजित सिन्हा ने सभी शिक्षको को जिला समहारणालय के सभागार में सम्मानित किया I विदित है कि इन सभी विद्यालयों को भारती एयरटेल फाउंडेशन के द्वारा क्वालिटी सपोर्ट प्रोग्राम के अंतर्गत समर्थन दिया जा रहा है I इस वर्ष एफ आई सीसीआई द्वारा यह पुरस्कार कुल 13 अलग अलग श्रेणी में दिया गया। राजकीय मध्य विद्यालय डंगालपाड़ा दुमका को प्रथम पुरस्कार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय तलडंगाल 1 मसलिया को दो श्रेणी में प्रथम पुरस्कार तथा कन्या मध्य विद्यालय रघुनाथपुर के द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। विदित है कि राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड के लिए सम्पूर्ण भारत वर्ष से बहुत सारे विद्यालयों ने आवेदन दिया था। जिसमें रष्ट्रीय स्तर पर कुल 26 विद्यालय को 13 श्रेणी में पुरस्कृत किया गया। इस पुरस्कार को सम्मानित करने हेतु मुख्य अतिथि के रूप में श्री संदीप सिंह, बुनियादी शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश तथा आशीष सूद, शिक्षा मंत्री, दिल्ली उपस्थित थे I इस अवसर पर उपायुक्त महोदय ने इस प्रकार के प्रयोग को दुमका जिले के अन्य विद्यालयों में क्रियान्वित करने का विचार प्रस्तुत किया I शिक्षा विभाग से जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार हेम्ब्रम ने इन विद्यालयों के उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस इस पुरष्कार को प्राप्त कर इन विद्यालयों ने पुरे दुमका जिले को गौरवान्वित किया है I उन्होंने भारती एयरटेल फाउंडेशन को उनके सहयोग के लिए प्रोत्साहित किया I सम्मानित होने वाले शिक्षको में श्रीमती मौसमी साहा राजकीय मध्य विद्यालय डंगालपाड़ा, मिठुन नन्दी , उत्क्रमित मध्य विद्यालय तालडंगाल-1, मसलिया तथा विश्वनाथ गोराई, कन्या मध्य विद्यालय रघुनाथपुर, रानीश्वर है I इस अवसर पर भारती एयरटेल फाउंडेशन से राजर्षि चाकी तथा राहुल कुमार उपस्थित थे I

Post a Comment

और नया पुराने