जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद।भंडरा/लोहरदगा
: जिले के भंडरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोरंदा गाँव में शनिवार को देर शाम किसानों को भारी नुकसान पहुँचाने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गाँव में रखे पुआल गांज धान के सूखे डंठलों के ढेर में अचानक आग लग गई, जिसके कारण एक के बाद एक तीन बड़े गांज पूरी तरह से जलकर राख हो गए आग की चपेट में आने से प्रभात टोप्पो, विनोद उरांव, सनिया उरांव, तीजुवा उरांव, पुआल की ये गांजें इन किसानों के लिए पशुधन चारे का मुख्य स्रोत थीं, जिसके नष्ट होने से उन्हें हजारों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही गाँव में हड़कंप मच गया। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत एकजुट होकर अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि तीनों गांजों को बचाया नहीं जा सका फिलहाल, आग लगने के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है।


एक टिप्पणी भेजें