मध्य विद्यालय चांदशहर में शिक्षक की मांग को लेकर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

    मो हुमायून कबीर उधवा संवाददाता जागता झारखंड 

उधवा प्रखंड क्षेत्र के चांदशहर पंचायत के दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने मध्य विद्यालय चांदशहर में अतिरिक्त शिक्षकों की मांग को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन की प्रतिलिपि जिला शिक्षा अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल को प्रेषित किया है। जानकारी के अनुसार झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष जैनुल आब्दीन,पंचायत समिति सदस्य अनवारूल हक,उप मुखिया गुलफ़्सा खातून,वार्ड सदस्य राबी बीबी,सबाना बीबी,सनवर शेख,यासीन नदाब सहित दर्जनों ग्रामीणों ने उपायुक्त को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में बताया है कि मध्य विद्यालय चांदशहर में कक्षा एक से आठवीं कक्षा तक पढ़ाई होती है। विद्यालय में कुल आठ सौ सत्तर छात्र-छात्रा नामांकित हैं। जो एक ही शिक्षक (प्रधानाध्यापक) के भरोसे पर संचालित है। इससे पठन-पाठन प्रभावित हो रही है। ज्ञापन में अतिरिक्त पांच शिक्षकों की मांग किया है। मौके पर अब्दुल नादाब, समीउल नादाब सहित अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने