थाना प्रभारी दिनेश कुमार बोले– संविधान हमारा सर्वोच्च मार्गदर्शक
जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा : लोहरदगा जिले के बगड़ू थाना परिसर में बुधवार को संविधान दिवस के अवसर पर एक विशेष शपथ समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने की। इस अवसर पर उन्होंने थाना परिसर में मौजूद सभी पुलिस जवानों को भारतीय संविधान की रक्षा और कानून के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि संविधान केवल देश का सर्वोच्च कानून ही नहीं, बल्कि हमारे अधिकारों और कर्तव्यों का मार्गदर्शक भी है। उन्होंने जवानों से अपने कर्तव्यों के पालन में ईमानदारी और निष्पक्षता अपनाने की अपील की। दिनेश कुमार ने बताया कि संविधान दिवस हमें यह याद दिलाता है कि देश की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में पुलिस की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है। इस मौके पर थाना के सभी अधिकारी और सिपाही उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें