जमुआ के मेढोचपरखो में लगा सरकारी योजनाओं का शिविर, कई पेंशन आवेदन स्वीकृत

 


जागता झारखंड संवाददाता गुलाम हैदर / जमुआ : गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड के मेढो चापरखो पंचायत भवन में ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में जमुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी अमल जी उपस्थित रहे। विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉलों पर सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन जमा किए। पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारियों की मौजूदगी में कई समस्याओं का ऑन-द-स्पॉट समाधान भी किया गया।कर्यक्रम के दौरान बीडीओ अमल जी ने करीब दस पेंशनधारियों के आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की। ग्रामीणों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रखंड के हर एक नागरिक की समस्या का निस्तारण त्वरित गति से किया जाएगा।पंचायत सचिव गणेश पासवान ने बताया कि शिविर में जाति, स्थानीय निवासी, आय प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, नया राशन कार्ड, दाखिल-खारिज, भूमि मापी तथा भूमि धारण प्रमाण पत्र से जुड़े आवेदनों के फॉर्म जमा किए गए। सर्वर बाधित होने के कारण कई आवेदन ऑफलाइन लिए गए जबकि कुछ ऑनलाइन भी किए गए।शिविर में प्रत्येक पंचायत के लिए अधिकारियों को नामित किया गया था। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली और आवेदन किया। कार्यक्रम में विशेष तौर पर राज्य सरकार की कई जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे—

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना

अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना

अबुआ आवास योजना

मुख्यमंत्री पशुधन योजना

आदि योजना की जानकारी दी गई और लाभुकों को योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

Post a Comment

और नया पुराने