मसमानो पंचायत में लगा आपकी योजना, आपका सरकार, आपके द्वार शिविर, 450 आवेदनों का हुआ प्राप्ति।

जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद।भंडरा/लोहरदगा


 प्रखंड अंतर्गत मसमानो पंचायत के सोमवार बाजार बगीचा परिसर में सोमवार को सेवा अधिकार सप्ताह के तहत आपकी योजना, आपका सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। पंचायत क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण सुबह से ही विभिन्न सरकारी योजनाओं से संबंधित अपनी समस्याओं और आवेदनों को लेकर शिविर स्थल पर पहुंचे।।कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित अधिकारियों एवं जीवनी समूह की महिलाओं द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद प्रखंड व जिला स्तरीय अधिकारियों ने ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का विस्तृत विवरण दिया। शिविर में लगभग 450 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, राशन कार्ड संबंधी सुधार, मनरेगा जॉब कार्ड, आवास योजना, किसान सम्मान निधि, जाति–आवास–आय प्रमाण–पत्र से संबंधित आवेदन प्रमुख रूप से शामिल रहे। कई मामलों में मौके पर ही दस्तावेजों की जांच कर त्वरित कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि बचे हुए आवेदनों का भी समयबद्ध समाधान किया जाएगा। शिविर में जिला पंचायती राज पदाधिकारी अंजना दास ने लोकप्रिय योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक पात्र लाभुक को गांव के स्तर पर ही सुविधा उपलब्ध हो। जिला गव्य विकास पदाधिकारी वशिष्ठ सिंह ने पशुपालन विभाग की योजनाओं जैसे पशुधन विकास, कृत्रिम गर्भाधान एवं पशु टीकाकरण के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी तथा अंचल अधिकारी दुर्गा कुमार ने शिविर में आए आवेदनों की समीक्षा की और संबंधित कर्मियों को त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए। भंडरा जिला परिषद सदस्य राजमणि उरांव और भंडरा प्रमुख बरिया देवी ने कहा कि ऐसे शिविर ग्रामीणों के जीवन में वास्तविक बदलाव लाते हैं और योजनाओं का लाभ सीधे आमजन तक पहुंचता है। मसमानो पंचायत की मुखिया ममता कुमारी, पंचायत समिति सदस्य बिपता उरांव, उप मुखिया अशोक कुमार, प्रखंड समन्वयक मनीष अग्रवाल, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अभिषेक किशोर, प्रधान सहायक बसंती, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी मनोज कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बीना कुमारी, सहायक अभियंता सुगंधा रानी भगत सहित अन्य विभागीय कर्मी, ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसी दलाल के पास न जाएं तथा सभी आवेदन सीधे सरकारी शिविर में ही जमा करें। वहीं ग्रामीणों ने भी शिविर आयोजन के लिए प्रशासन व पंचायत प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया।



Post a Comment

और नया पुराने