मईया सम्मान योजना का आवेदन 193 रजिस्ट्रेशन जीरो अबुवा आवास का 80 आवेदन लेकिन जीरो रजिस्ट्रेशन पहले की तरह पोर्टल नहीं खुला
तरहसी( पलामू) प्रखंड के सेलारी पंचायत भवन प्रांगण में झारखंड सरकार की “आपकी योजना आपकी सरकार” अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया श्रीमती जहान आरा ने की, जबकि संचालन बीपीओ दीपक कुमार ने किया। मौके पर समाजसेवी बालेश्वरी पांडे सहित प्रखंड के कई अधिकारी मौजूद थे। शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।शिविर में विभिन्न सरकारी योजनाओं के स्टॉल लगाए गए, जिनमें अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना, जाति, आय व स्थानीय प्रमाणपत्र, पेंशन योजना समेत कई योजनाओं के आवेदन लिए गए। हालांकि शिविर में बड़ी संख्या में आवेदन जमा हुए, लेकिन रजिस्ट्रेशन की प्रगति निराशाजनक रही। केवल मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के 193 आवेदन प्राप्त हुए, परंतु एक भी रजिस्टर नहीं हो सका। इसी तरह जाति, आय व पेंशन जैसी सामान्य योजनाओं में 42 ऑनलाइन आवेदन दर्ज हुए।स्थानीय लोगों ने बताया कि सरकार के शिविर अब औपचारिकता बनकर रह गए हैं। महिलाओं ने शिकायत की कि मईया सम्मान योजना की राशि पिछले साल से बंद पड़ी है और कोई समाधान नहीं हो पा रहा। कांति देवी ने कहा कि कैंप मात्र सरकारी खानापूर्ति के लिए लगाए जाते हैं, धरातल पर काम नहीं दिखता।भाजपा मंडल मंत्री अनिल सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार जनता को लुभाने और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम कर रही है। उनके अनुसार, कई योजनाओं में रकम दिलाने के नाम पर लाभुकों से बड़ी रकम वसूले जाते हैं। जनता में अब सरकार के प्रति भरोसा घटता नजर आ रहा है।



एक टिप्पणी भेजें