जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला : गुमला उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश के आलोक में विद्या भूषण कुमार, निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, जिला ग्रामीण विकास शाखा, गुमला ने आज सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वार्डों, ओ पी डी , आपातकालीन सेवाओं, दवा उपलब्धता, मशीनों की कार्यशीलता तथा मरीज सुविधा की समीक्षा की गई।अस्पताल में ओ पी डी में 530 मरीजों का निबंधन तथा 12 आयुष्मान कार्ड निर्गत किए गए। एस एन सी यू में 20 बच्चे, सर्जिकल वार्ड में 26 मरीज तथा अन्य वार्डों में दर्जनों मरीज भर्ती पाए गए। आवश्यक दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध थीं तथा एक्स-रे लैब और सीटी स्कैन सेवाएं सुचारू रूप से चल रही थीं। प्रसव सेवाओं में आज तक कुल 13 सामान्य प्रसव और 02 सी-सेक्शन दर्ज किए गए।अधिकांश वार्ड, शौचालय, किचन और ऑपरेशन थिएटर स्वच्छ पाए गए, किंतु सर्जिकल वार्ड में दुर्गंध की स्थिति को देखते हुए निदेशक ने उपाधीक्षक को तत्काल अतिरिक्त सफाई कराने का निर्देश दिया। आपातकालीन सेवा 24×7 सक्रिय पाई गई तथा विभिन्न स्थानों पर भेजने हेतु 88 मरीजों ने एम्बुलेंस सेवा का उपयोग किया।मरीजों एवं उनके परिजनों ने उपचार व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। जन्म-मृत्यु पंजी, आईपीडी रजिस्टर सही पाए गए। अस्पताल परिसर में 46 कैमरे कार्यरत मिले, जिससे सुरक्षा व्यवस्था प्रभावी बनी हुई है।
अंत में निदेशक ने अस्पताल प्रबंधन को स्वच्छता व्यवस्था और मरीज सेवा को और बेहतर करने के निर्देश दिए।



एक टिप्पणी भेजें