जागता झारखंड ब्यूरो चीफ : गुमला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स का एक प्रतिनिधि मंडल चेम्बर अध्यक्ष राजेश सिंह के अध्यक्षता में गुमला के नागफनी स्थित टोल गेट जाकर उनके मैनेजर सतीश पाल से मिले और टोल गेट से संबंधित समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई चेंबर की तरफ से मांग किया गया के अभी तक जो परंपरा चल रही थी गुमला के स्थानीय लोगों को आधार कार्ड दिखाकर बिना कोई शुल्क के आना-जाना है इसे जारी रखा जाए टोल मैनेजर की तरफ से कहा गया कि प्रतिमाह बहुत कम शुल्क लेकर हम लोग पास निर्गत कर रहे हैं इसे लागू करने दिया जाए, बहुत मंथन के बाद यह तय पाया के विचार करने के लिए थोड़ा और समय दिया जाए और शीघ्र फिर एक बैठक कर कोई निर्णय ले लिया जाएगा,, मौके पर टोल की तरफ से टोल मैनेजर सतीश पाल उनके कर्मचारी श्रवण साहू और यादव जी उपस्थित थे चेंबर की तरफ से चेम्बर अध्यक्ष राजेश सिंह के साथ क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी निवर्तमान अध्यक्ष दामोदर कसेरा वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिजीत जायसवाल सचिव बबलू वर्मा और पंकज खंडेलवाल उपस्थित थे ।।
इस आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी इम्तेयाज़ मिनी ने दिया ।।



एक टिप्पणी भेजें