जागता झारखंड संवाददाता शिकारीपाड़ा (दुमका): झारखंड सरकार के ''सेवा का अधिकार सप्ताह'' कार्यक्रम के अंतर्गत 21 से 28 नवंबर तक चल रहे विशेष शिविर का आज शुक्रवार अंतिम दिन था। शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र की ढाका, मोहुलपहाड़ी और खाड़ूकदमा तीन पंचायतों में स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को विभिन्न सेवाएं प्रदान की गईं।इस शिविर में ग्रामीणों को जाती प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र, नया राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मईया सम्मान योजना, आबुआ आवास योजना सहित कई अन्य योजनाओं के तहत आवेदन करने और ऑन-द-स्पॉट सेवा लेने का अवसर मिला। शिविर में ढाका पंचायत में जाती प्रमाण पत्र 11, निवासी प्रमाण पत्र 07, आय प्रमाण पत्र 08, मृत्यु प्रमाण पत्र 01, जन्म प्रमाण पत्र 02, नया राशन कार्ड 12, आबुआ आवास 63, मईया सम्मान योजना 52, वृद्धा सर्वजन पेंशन 20, पशुधन 09, मनरेगा योजना संबंधी 02 बिजली कनेक्शन 03, बैंक संबंधी 13, स्वास्थ विभाग से 52 आवेदन प्राप्त हुआ। हालांकि मईया सम्मान योजना और आबुआ आवास योजना का ऑनलाइन पोर्टल बंद होने के कारण आवेदन केवल कागजात के रूप में लिए गए, जिन्हें बाद में पोर्टल खुलने पर ऑनलाइन किया जाएगा।इस अवसर पर बीडीओ मो एजाज आलम, सीओ कपिल देव ठाकुर, महिला प्रसार पदाधिकारी तेरेसा मुर्मू, प्रखंड उप प्रमुख वाहिद अंसारी, पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता और अन्य प्रखंड कर्मचारी एवं पंचायत के वीएलई उपस्थित थे।
शिकारीपाड़ा में सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम समापन: ग्रामीणों को सेवाओं का ऑन-द-स्पॉट लाभ
जागता झारखंड
0


एक टिप्पणी भेजें