झामुमो लोहरदगा जिला समिति ने मनाया घाटशिला उपचुनाव जीत का जश्न: आतिशबाजी और मिठाइयों के साथ व्यक्त किया हर्ष

घाटशिला का जनादेश हेमंत सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों पर जनता की मुहर है - मोज्जमिल अहमद

जागता झारखंड विशेष संवाददात मंसूर अंसारी


झारखंड मुक्ति मोर्चा की लोहरदगा जिला समिति ने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में पार्टी की शानदार जीत का जश्न भव्य तरीके से मनाया। इस अवसर पर जिला कार्यालय में ढेरों कार्यकर्ता जुटे, जहाँ उन्होंने जमकर आतिशबाजी की और मिठाइयाँ बाँटकर एक-दूसरे को बधाई दी। घाटशिला में झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन की रिकॉर्ड तोड़ जीत की खबर मिलते ही लोहरदगा में झामुमो कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बनता था। कार्यालय परिसर में लगे बड़े बैनर और पार्टी के झंडे जीत के माहौल को और भी खुशनुमा बना रहे थे। कार्यकर्ताओं ने हेमंत सोरेन और सोमेश सोरेन के समर्थन में जमकर नारेबाज़ी की और जीत के प्रतीक के तौर पर एक-दूसरे को गुलाल लगाया। इस मौके पर झामुमो लोहरदगा जिला समिति के अध्यक्ष मोज्जमिल अहमद ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि घाटशिला उपचुनाव की जीत जनता के विश्वास की जीत है।मोज्जमिल अहमद ने कहा यह जीत हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में चल रही राज्य सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों पर जनता की मुहर है। हमारी सरकार ने पिछले वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार और किसानों के हितों के लिए जो नीतियाँ बनाई हैं, जनता ने उन्हें स्वीकार किया है। यह जीत दर्शाती है कि राज्य की जनता आज भी झामुमो और गठबंधन के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने आगे कहा घाटशिला की जनता ने हमारे दिवंगत नेता रामदास सोरेन के सपनों और उनके द्वारा क्षेत्र में किए गए कार्यों को याद रखा है। सोमेश चंद्र सोरेन की जीत इस बात का प्रमाण है कि विकास और जनसेवा की राजनीति हमेशा सफल होती है। हम लोहरदगा जिला समिति की ओर से घाटशिला की जनता और सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने बूथ स्तर पर कड़ी मेहनत कर यह ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित की।

सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने के काम में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे - अनिल उरांव

जिला सचिव अनिल उरांव ने कहा कि घाटशिला में मिली इस बड़ी जीत से लोहरदगा जिला समिति के कार्यकर्ताओं का मनोबल और भी ऊंचा हुआ है। उन्होंने कहा कि पार्टी अब आगामी चुनावों के लिए अपनी रणनीति को और धार देगी। उरांव ने अंत में कहा हम लोहरदगा में भी संगठन को और मजबूत करेंगे और सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने के काम में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हमारी सरकार आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हर वर्ग के लोगों तक पहुँच रही है और उनकी समस्याओं का समाधान कर रही है। यह सिलसिला जारी रहेगा। यह जश्न केवल घाटशिला की जीत का नहीं, बल्कि झामुमो की जन-केंद्रित राजनीति और संगठन की एकता का प्रमाण था। इस दौरान कई अन्य वरिष्ठ जिला नेताओं


ने भी अपने विचार रखे और जीत पर हर्ष व्यक्त किया।

Post a Comment

और नया पुराने