फांसी लगाकर एक किशोर ने किया आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

 


  प्रदीप मंडल जागता झारखंड राजमहल संवाददाता 

राजमहल थाना क्षेत्र के घाटजमनी पंचायत के सुखसेना गांव के रूपेश कुमार उम्र 12 वर्ष नामक किशोर ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रूपेश कुमार अपनी दादी के साथ रहता था । पिता सुनील मंडल दूसरे राज्य में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। हालांकि घटना की वजह अबतक साफ नहीं हो सका है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही एएसआई नंद कूमार यादव व एसके तिर्की पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेज दिया । इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा है। थाना प्रभारी हसनैन अंसारी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा। 

Post a Comment

और नया पुराने