आसनबनी बाजार में राधा कृष्ण ज्वेलर्स दुकान से लाखों रुपये के गहने चोरी, चोरों ने पिछली दीवार काटकर वारदात की

  


जागता झारखंड संवाददाता रानीश्वर दुमका। उप राजधानी दुमका के अन्तर्गत रानीश्वर थाना क्षेत्र के आसनबनी बाजार में स्थित राधा कृष्ण ज्वेलर्स की दुकान के पीछे की दीवार काटकर गुरुवार देर रात चोरों ने बड़ी संख्या में सोना-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी कर फरार हो गए। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। 

दुकान मालिक कंचन बर्मा ने बताया कि सुबह जब वे दुकान पर पहुंचे तो दीवार टूटी हुई और सामान बिखरा हुआ मिला। उन्होंने बताया कि वे लगभग 30 वर्षों से दुकान चलाते आ रहे हैं और 10 से 15 साल पहले भी उनकी दुकान से चोरी हो चुकी है। 

थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह ने बताया कि रात में आसनबनी बाजार में चौकीदार की ड्यूटी नहीं थी क्योंकि सरकार द्वारा चौकीदारों को पंचायत कैंप में ड्यूटी लगाई गई है, जिस वजह से चोरी की घटना को अंजाम दिया जा सका। पुलिस ने घटना स्थल की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने