जागता झारखंड दुमका ब्यूरो। आत्मा, दुमका से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन योजनान्तर्गत जिला के सभी प्रखंडों से शामिल कुल 25 किसानों को राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, कटक एवं ओडिशा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर के लिए उप विकास आयुक्त, दुमका एवं परियोजना निदेशक-सह-जिला कृषि पदाधिकारी, दुमका द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।मौके पर उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान द्वारा सभी किसानों को शुभकामनाएं देते हुए यह बताया गया कि किसानों द्वारा सीखे गए सारी जानकारीयों को वे अपने-अपने प्रखंडों में किसानों के साथ साझा करेगें।


एक टिप्पणी भेजें