सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में अकादमिक परिषद की बैठक, पाँच महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिली मंजूरी



जागता झारखंड दुमका ब्यूरो। सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में बुधवार को कुलपति प्रो. कुनुल कंडिर की अध्यक्षता में अकादमिक परिषद की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में कुल पाँच एजेंडों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई और सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से मंजूरी प्रदान की गई।बैठक के प्रारंभ में पिछली अकादमिक परिषद बैठक में पारित सभी प्रस्तावों को औपचारिक रूप से संपुष्ट किया गया। इसके उपरांत हाल ही में आयोजित तीन परीक्षा बोर्ड बैठकों में लिए गए निर्णयों को भी परिषद द्वारा अनुमोदित किया गया।

बैठक के मुख्य एजेंडों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत संचालित स्नातक (यूजी) छात्रों के लिए इंटर्नशिप एवं प्रोजेक्ट वर्क की गाइडलाइन को स्वीकृति देना प्रमुख रहा। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को एनईपी टास्क फोर्स की बैठक में इस संबंध में विस्तृत गाइडलाइन तैयार की गई थी, जिसे बुधवार को अकादमिक परिषद ने अंतिम मंजूरी प्रदान कर दी। एनईपी के तहत नामांकित सभी यूजी छात्रों के लिए इंटर्नशिप अथवा प्रोजेक्ट वर्क करना अनिवार्य है, इसी को ध्यान में रखते हुए यह गाइडलाइन तैयार की गई है।

बैठक में आगे एनईपी के नए प्रावधानों के अनुरूप यूजी के सभी विषयों का संशोधित सिलेबस तथा बीएससी नर्सिंग का सिलेबस भी अनुमोदित किया गया। सभी पाठ्यक्रम संबंधित विभागों के बोर्ड ऑफ स्टडीज़ से पूर्व अनुमोदित थे, जिन्हें अकादमिक परिषद से अंतिम स्वीकृति मिल गई।

बैठक में जिन विषयों के सिलेबस को अनुमोदन प्रदान किया गया, उनमें ऐंथ्रोपोलॉजी, प्राचीन भारतीय इतिहास, भूगोल, बॉटनी, बंगला, रसायन विज्ञान, कॉमर्स, अंग्रेज़ी, अर्थशास्त्र, गांधीवादी विचार, राजनीति विज्ञान, हिंदी, इतिहास, गणित, मैथिली, संताली, संस्कृत, समाजशास्त्र, दर्शनशास्त्र, भौतिकी, ग्रामीण अर्थशास्त्र, जूलॉजी, सांख्यिकी, संगीत, भूविज्ञान, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, एल.एस.डब्लू., उर्दू और फ़ारसी शामिल हैं। इन सभी विषयों के मेज़र पाठ्यक्रमों के साथ उनसे संबंधित एसोसिएटेड कोर और इलेक्टिव कोर्स भी स्वीकृत किए गए। इसके अतिरिक्त एम.डी.सी., एसोसिएटेड वोकेशनल, एबिलिटी एन्हांसमेंट कोर्स तथा कुल 9 कॉमन कोर्स को भी अनुमोदन प्रदान किया गया।

अन्य विषयों पर चर्चा करते हुए परिषद ने महिला कॉलेज सारठ को सामान्य कॉलेज का दर्जा देने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दे दी। यह निर्णय झारखंड सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग से प्राप्त निर्देश के आधार पर लिया गया। इस परिवर्तन के बाद अब कॉलेज में छात्राओं के साथ-साथ छात्र भी नामांकन ले सकेंगे, जबकि अब तक यहां केवल छात्राएं ही अध्ययनरत थीं।

बैठक में विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ जैनेन्द्र यादव, वित्त पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिन्हा, सीसीडीडीसी डॉ अब्दुल सत्तार, सामाजिक विज्ञान व वाणिज्य के संकायाध्यक्ष डॉ टीपी सिंह,मानविकी के संकायाध्यक्ष डॉ पीपी सिंह व विज्ञान के संकायाध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिंह सहित अकादमिक परिषद के सभी सदस्य उपस्थित रहे। अंत में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. राजीव रंजन शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया, जिसके साथ बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।

Post a Comment

और नया पुराने