दिरगांव पंचायत में सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत लगा पंचायत स्तरीय शिविर,विभिन्न विभागों के स्टॉल पर ग्रामीणों ने दिए 572 आवेदन



जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो घाघरा (गुमला) :- राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वारा” कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को दिरगांव पंचायत में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सेवा का अधिकार सप्ताह (21 नवंबर से 28 नवंबर 2025) के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे और ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण एवं योजनाओं की जानकारी दी गई।शिविर में मनरेगा, आवास, सामाजिक सुरक्षा, कृषि, कल्याण, शिक्षा, खाद्य आपूर्ति, पशुपालन, स्वास्थ्य, विद्युत, पेयजल एवं स्वच्छता, श्रम, उद्यमी, राजस्व, वन, सांख्यिकी, बैंक तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सूचना एवं सेवा स्टॉल लगाए गए। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और अपनी आवश्यकतानुसार विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन जमा किए।कार्यक्रम के दौरान मनरेगा विभाग को 68, आवास विभाग को 171, सामाजिक सुरक्षा को 51, कृषि विभाग को किसान क्रेडिट कार्ड के लिए 6, कल्याण विभाग को रोजगार सृजन हेतु 5, महिला एवं बाल विकास विभाग को सावित्रीबाई फुले योजना के लिए 5, शिक्षा विभाग को छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 154 आवेदन प्राप्त हुए। इसी प्रकार खाद्य आपूर्ति, पशुपालन, श्रम, उद्यमी, राजस्व, सांख्यिकी समेत अन्य विभागों को कुल 572 आवेदन प्राप्त हुए।शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महतो ने विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं और अपेक्षाएं जानीं। । उन्होंने कहा कि सरकार की यह पहल ग्रामीणों और प्रशासन के बीच की दूरी कम करने का प्रभावी माध्यम है। अब ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ पाने के लिए बार-बार कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।श्री महतो ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त सभी आवेदनों की समयबद्ध जाँच कर लाभुकों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। शिविर के दौरान ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेकर प्रसन्नता व्यक्त की। मौके पर प्रखंड स्तरीय अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने