जागता झारखंड गुमला : प्रखंड के गम्हरिया गांव में शनिवार को कोरटेवा एग्री साइंस सीड्स प्राइवेट लिमिटेड पायोनियर बीज कंपनी द्वारा फसल कटाई दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के टैरीटरी मैनेजर गोपाल कुमार, कंपनी प्रतिनिधि अशोक कुमार साहू, बीज विक्रेता सह डिस्ट्रीब्यूटर शंकर अग्रवाल और रोहित उपस्थित थे।कंपनी द्वारा आयोजित प्रदर्शन प्लॉट में किसानों के सामने पायनियर 27पी37 धान प्रजाति की तुलना अन्य प्रजाति से की गई। कुल 400-400 वर्गमीटर की दोनों धान की कटाई कर जब उपज का मूल्यांकन किया गया तो पाया गया कि 27पी37 में प्रति एकड़ करीब 3 क्विंटल अधिक उत्पादन हुआ। आर्थिक रूप से देखा जाए तो यह किसानों को लगभग 6000 रुपये प्रति एकड़ अतिरिक्त लाभ देता है।गोपाल कुमार ने किसानों को बताया कि 27पी37 एक उन्नत शंकर धान है, जो एक नंबर और दो नंबर दोनों खेतों के लिए उपयुक्त है। यह प्रजाति मौसम की विभिन्न परिस्थितियों में भी अधिक उपज देती है। कंपनी प्रतिनिधि अशोक साहू ने कहा कि इस धान की बाली लंबी, गुच्छेदार, वजनदार और स्वादिष्ट होती है, जिससे किसान ज्यादा उत्पादन और बेहतर गुणवत्ता दोनों पा सकते हैं।कार्यक्रम में ग्रामीण किसानों ने ढोल, नगाड़ा और मांदर की थाप पर उत्साहपूर्वक नारे लगाते हुए “डंके की चोट पर पायनियर 27पी37 जैसा कोई नहीं” का उद्घोष किया। मौके पर कंपनी के कर्मचारी दयाराम सूरत समेत दर्जनों किसान उपस्थित थे।

.jpg)
एक टिप्पणी भेजें