शमीम अहसन जागता झारखंड ब्यूरो गोड्डा: झारखंड की पावन धरती पर स्थित विश्वप्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम में आज ग्रामीण विकास मंत्री श्रीमती दीपिका पांडे सिंह ने बाबा भोलेनाथ के दिव्य दर्शन किए। आस्था और भक्ति से ओतप्रोत इस विशेष अवसर पर उन्होंने विधिवत पूजन-अर्चन कर प्रदेश की सुख-शांति, समृद्धि और जनकल्याण की मंगल कामना की। मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ की असीम कृपा झारखंड पर सदैव बनी रही है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि प्रदेश में सद्भाव, विकास और आत्मनिर्भरता की रोशनी यूं ही निरंतर फैलती रहे। बाबा की पावन नगरी में आकर उन्हें जो दिव्यता और सकारात्मक ऊर्जा की अनुभूति हुई, वह अवर्णनीय है। उन्होंने बाबा से प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, शांति और उन्नति का आशीर्वाद मांगा। साथ ही यह भी कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण विकास की दिशा में पूरी निष्ठा और संकल्प के साथ कार्य कर रही है, ताकि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचे। मंत्री के आगमन पर श्रद्धालुओं में भी उत्साह देखने को मिला। दर्शन के उपरांत उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से मंदिर व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली।
ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने किए बाबा बैद्यनाथ के दर्शन, प्रदेश की समृद्धि के लिए की प्रार्थना
Jagta jharkhand
0
एक टिप्पणी भेजें