इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी लोहरदगा के तत्वावधान में पुलिस लाइन बक्सीडीपा में मेगा रक्तदान शिविर आयोजित

रक्तदान है महादान, कोई भी स्वस्थ व्यक्ति कर सकता है रक्तदान : डॉ ताराचंद


 
जगता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा

इडियन रेड क्रॉस सोसाइटी लोहरदगा के तत्वावधान में पुलिस लाइन परिसर बक्सीडीपा में मेगा रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन आज किया गया। यह शिविर मानवीय सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना के तहत आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों, स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर उपायुक्त डॉ. कुमार ताराचंद, पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिज़वी, डॉ. गणेश प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ. राजू कच्छप, सचिव अरुण राम समेत अन्य गणमान्य द्वारा किया गया।


उपायुक्त डॉ. कुमार ताराचंद ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानव धर्म है और इसकी कोई कृत्रिम व्यवस्था संभव नहीं है। उन्होंने इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी लोहरदगा और पुलिस अधीक्षक लोहरदगा को मेगा रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया। लोहरदगा जैसे आदिवासी बहुल क्षेत्र में महिलाओं में एनीमिया की समस्या गंभीर है, जिससे रक्त की लगातार आवश्यकता बनी रहती है। उन्होंने बताया कि आरबीसी की आयु केवल 120 दिन होती है, इसलिए प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति हर तीन से चार महीने में रक्तदान कर सकता है। डॉ. ताराचंद ने सुझाव दिया कि वार्षिक कैलेंडर बनाकर विभागों, मीडिया, राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों की भागीदारी से नियमित रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएं। उन्होंने इस पहल को जनसेवा की मिसाल बताया और लोगों से अनुरोध किया कि वे नियमित रक्तदान कर समाज में जीवन रक्षक भूमिका निभाएं।


पुलिस अधीक्षक शादिक अनवर रिज़वी ने पुलिस के जवानों को प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान के संबंध मे लोगों में भ्रांतियां अधिक है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि रक्तदान करने से किसी भी तरह की कोई कमजोरी नहीं आती और न ही किसी प्रकार की बीमारी होती है। उन्होंने स्वयं रक्तदान कर जवानों के समक्ष आदर्श प्रस्तुत किया। पुलिस विभाग केवल कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। पुलिसकर्मी जिस तरह सुरक्षा में तत्पर रहते हैं, उसी तरह रक्तदान के माध्यम से भी जीवन रक्षा में योगदान दे रहे हैं। 


इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के डॉ. गणेश प्रसाद ने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे बड़ी सेवा कोई नहीं हो सकती। समाज के प्रत्येक वर्ग को इसमें भाग लेकर मानवता की भावना को मजबूत करना चाहिए। उन्होंने जिले के युवाओं से अपील की कि वे आगे बढ़कर नियमित रक्तदाता बनें। 

सिविल सर्जन डॉ. राजू कच्छप ने बताया कि एक यूनिट रक्त तीन जीवन बचा सकता है। रक्तदान शरीर के लिए सुरक्षित और लाभदायक होता है। इस शिविर का उद्देश्य लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

कार्यक्रम में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यकारणी सदस्य प्रवीण कुमार, पुलिस प्रशासन के डीएसपी सुधीर कुमार साहू, संदीप रंजन, सार्जेंट विवेक कुमार, सार्जेंट मेजर मुकेश कुमार, विनीता हेंब्रम, सूरज कुमार, स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डॉक्टर विनीता होरो, टेक्नीशियन उमेश प्रसाद, ऋषभ पंत, विकेश कुमार पासवान, सद्दाम अंसारी, शिल्पा सोरेग, शकुंतला बाड़ा, खुशबू रानी, अंगीता लकड़ा, प्रमुख राम एवं रफीक अंसारी मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने