चान्हो में अवैध लकड़ी कटाई पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, बोलेरो वाहन जब्त, जांच जारी

जगता झारखंड सांवददता महाबीर उरांव


:
चान्हो क्षेत्र के चारा जंगल से पेड़ों की अवैध कटाई और वन भूमि पर अवैध कब्जा पर बुधवार को रांची डीएफओ श्रीकांत शर्मा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने छापेमारी की । अपराह्न करीब चार बजे जब डीएफओ दल -बल के साथ चारा और नकटा पहाड़ के निकट पहुंचे तो अवैध कटाई में तस्कर भाग खड़े हुए । हालांकि, भागते समय उनकी एक बोलेरो वाहन मौके पर छुट गई। डीएफओ वर्मा के अनुसार। बोलेरो के जांच में कुछ लोगों के आधार कार्ड और दस्तावेज बरामद हुए हैं। जिनके आधार पर आगे की करवाईं की जा रही है। उन्होंने बताया वन भूमि पर अवैध कटाई की विस्तृत जांच की जा रही है। जल्द ही नक्सा और अमिन के साथ टीम भेजकर क्षेत्र का सर्वक्षण कराया जाएगा । बताया जाता है चारा क्षेत्र में लम्बे समय से तस्करों द्वारा पेड़ों की कटाई और अवैध कब्जा किया जा रहा है।

Post a Comment

और नया पुराने