जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो घाघरा (गुमला) : रविवार की देर रात घाघरा थाना क्षेत्र के जमगाई, लफ़सर और आदर गांवों में एक विशालकाय जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। पहले हाथी जमगाई और लफ़सर गांव पहुंचा, जहां दो मकानों की दीवारों और छत को तोड़ नुकसान पहुंचाया। अचानक हुए इस हादसे से लोग दहशत में अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।ग्रामीणों के अनुसार, हाथी रात करीब 11 बजे लफ़सर से होते हुए आदर गांव की ओर बढ़ गया। गांव पहुंचते ही उसने वन विभाग कार्यालय से महज 20 गज की दूरी पर स्थित श्रीमाली बीज भंडार और रिया शू हाउस की दुकानों के लोहे के शटर तोड़ डाले। इसके बाद दुकान में रखे धान बीज के बोरे फाड़कर उसे खा गया, जिससे दुकानदारों को हजारों रुपए का नुकसान हुआ।रात भर हाथी के गर्जन और शटर टूटने की आवाजें सुनकर पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने एकजुट होकर शोर मचाते हुए टॉर्च और ड्रम बजाकर हाथी को भगाने का प्रयास किया। थोड़ी देर बाद वह आदर हाई स्कूल के टोंगरी क्षेत्र से होते हुए जंगल की ओर भाग गया।घटना की सूचना पाकर वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने हाथी की गतिविधियों की निगरानी शुरू की और ग्रामीणों से अपील की कि वह हाथी के पास न जाएं और किसी भी परिस्थिति में उसे उकसाने का प्रयास न करें। विभाग ने हाथी को सुरक्षित जंगल की ओर लौटाने के लिए रेस्क्यू अभियान भी शुरू कर दिया है।फिलहाल आदर, जमगाई और आस-पास के गांवों में दहशत का माहौल है। कई ग्रामीण अब भी चौकसी में हैं और रात में बारी-बारी से जागकर हाथी की संभावित वापसी पर नजर रख रहे हैं।
घाघरा थाना क्षेत्र में जंगली हाथी का तांडव, दुकानों और घरों को पहुंचाया नुकसान
Jagta jharkhand
0



एक टिप्पणी भेजें