प्रदीप मंडल जागता झारखंड राजमहल संवाददाता : राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की 26•10•2025 को पुलिस अधीक्षक साहेबंगज को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि राधानगर थाना अन्तर्गत नाशघाट ब्रिज के आस पास कुछ लोगों के द्वारा नशीला पदार्थ एमडीएमए, की खरीद बिकी की जा रही है। इस सूचना के सत्यापन एव आवश्यक कार्रवाई हेतू पुलिस अधीक्षक साहेबगंज के द्वारा एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए सा0-अकुनबन्ना थाना-राधानगर जिला-साहेबगंज निवासी सरफराज अहमद उम्र करीब 27 वर्ष को नाश घाट ब्रिज से पकडा गया विधिवत तलाशी के क्रम में इनके पैंट के जेब से काले रंग के प्लास्टिक में लगभग 13.57 ग्राम एमडीएमए जैसा नशीला पदार्थे बरामद हुआ आवश्य कार्रवाई करते पश्चात विधिवत गिरफ्तार किया गया इस संबंध में राधानगर थाना कांड सं०-443 / 25 दि॰26.अक्टूबर.2025 धारा-21/27 एन डी पी ऐस के तहत दर्ज किया गया। गिरफ्तार प्रा० अभि० को -27.अक्टूबर.25 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।गिरफ्तार
सरफराज अहमद उम्र करीब 27 वर्ष पि0-अब्दुल मतिन सा०-अकुनबन्ना थाना-राधानगर जिला-साहेबगंज जप्ती
काले रंग के प्लास्टिक में लगभग 13.57 ग्राम एमडीएमए जैसा नशीला पदार्थ। छापामारी दल जयन्त कुमार तिवारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उधवा। पु0अ0नि0 अमर कुमार मिंज, थाना प्रभारी राधानगर पु०अ०नि० जुमराती अंसारी राधानगर थाना । स0अ0निo मनोज कुमार पासवान राधानगर थाना, राधानगर थाना। स0अ0निo श्रीलाल हाँसदा, राधानगर थाना । ह0 प्रहलाद मेहरा राधानगर थाना। आ0 300 बिनोद टुडू, राघानगर थाना।


एक टिप्पणी भेजें