भटके हाथी के तांडव से ग्रामीणों में दहशत, रतजगा करने को मजबूर ग्रामीण।

जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद। भंडरा/लोहरदगा


: प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के ग्रामीण एक जंगली हाथी के दस्तक से आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। दूसरी रात भी हाथी का भय ग्रामीणों को रतजगा करने को मजबूर कर रहा है। हालांकि अभी सेन्हा प्रखंड में प्रवेश कर चुका है परंतु जंगली हांथी के अचानक धमक से भंडरा छेत्र अंतर्गत के ग्रामीणों का कहना है कि हाथी के डर से वे रातभर जागकर बिताने को मजबूर हैं। वे अपने घरों के बाहर खड़े होकर हाथी के आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। हाथी के आने पर वे शोर मचाकर उसे भगाने की कोशिश करते हैं, वन विभाग की ओर से ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। विभाग ने कहा है कि हाथी के सामने जाकर उसकी फोटो खींचने की कोशिश न करें और जंगल में सूखी लकड़ी या पत्ते इकट्ठा करने के लिए न जाएं, ग्रामीणों का कहना है कि हाथी के कारण वे अपने खेतों में नहीं जा पा रहे हैं और न ही अपने पशुओं को चराने के लिए ले जा पा रहे हैं। वे हाथी के कारण अपने दैनिक जीवन में परेशानी का सामना कर रहे हैं।

वन विभाग के ढुलमूल रवैए से ग्रामीणों में आक्रोश।

प्रखंड छेत्र में बार बार हांथी के आगमन से छेत्र में दहशत फैली है और विभाग हाथी को खदेड़ने में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं, जिसके कारण विभाग के इस ढ़ुलमुल रवैए से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।

Post a Comment

और नया पुराने