जागता झारखंड संवाददाता : झारखंड के राजधानी रांची के सिविल कोर्ट में एपीसीआर ने महान चिंतक, समाज सुधारक व अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खान की 208 वीं जयंती समारोह (सर सैयद दिवस) शुक्रवार को हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया एपीसीआर चैप्टर के तत्वावधान में आयोजित समारोह में एसोसिएशन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजाउल्लाह अंसारी ने कहा कि सर सैयद अहमद खान हिंदुस्तान के सबसे बड़े शिक्षाविद रहे थे उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्विद्यालय की स्थापना कर जो लौ जलाया था जो आज पूरे विश्व को मशाल बन कर रौशन कर रहा है एपीसीआर चैप्टर रांची के जिला अध्यक्ष सैयद शीश आलम ने कहा कि सर सैयद अहमद खान ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना कर शिक्षा के क्षेत्र में इंकलाब ला दिया सर सैयद अंग्रेजी शिक्षा के बहुत बड़े हिमायती थे और उन्होंने वैज्ञानिक सोसाइटी की स्थापना की थी इस मौके पर एसोसिएशन के झारखंड सचिव जियाउल्लाह, एपीसीआर के जिला सचिव कमर ईमाम, अधिवक्ता वाइजर रहमान, वरीय अधिवक्ता अज़हर अहमद खान, अधिवक्ता खलील खान समेत कई लोग भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।
एक टिप्पणी भेजें