विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया

 





जागता झारखंड संवाददाता गुमला : वृद्धा आश्रम सीलम में  विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें वहां रह रहे लोगों के बीच जिला मानसिक स्वास्थ्य केंद्र सदर अस्पताल गुमला की टीम ने वृद्धजनों से उनके मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मनोचिकित्सक डॉ शारिब अहमद ने बताया कि यहां लोग अपने घर परिवार से दूर रहने को मजबूर हैं और ऐसे में उदासीनता होने की सम्भावना लगी रहती हैं ऐसे में हमें वृद्धजनों की मानसिक स्वास्थ्य को हमेशा ध्यान में रखते हुए उनसे बातचीत करते रहना चाहिए और जरूरत पड़ने पर उचित मानसिक उपचार किया जाना चाहिए, उम्र की जिस पड़ाव में उन्हें अपने परिवार की सबसे ज्यादा जरूरत होती है उस पड़ाव में उन्हें अकेला रहना पड़ रहा है यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है ऐसे में उन्हें यही एक परिवार की तरह रहना चाहिए और एक-दूसरे का सहारा बनना चाहिए साथ ही साथ एक दूसरे से अपना सुख दुख बांटना चाहिए जिससे उनकी मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहे वहीं मौके पर उपस्थित मनोसामाजिक कार्यकर्ता नील कुसुम लकड़ा एवं मनोचिकित्सक नर्स नमीता कुमारी ने वृद्धजनों को बताया कि उन्हें खुद को मनोरंजन करते हुए हंसी मजाक के साथ रहना है ऐसे में उनका मन लगा रहेगा। मौके पर वृद्धा आश्रम की संचालिका एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने