भंडरा बुल्स की सफलता के लिए विशेष बैठक आयोजित

जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद।भंडरा/लोहरदगा


: भंडरा बुल्स की टीम ने लोहरदगा प्रीमियर लीग (एलपीएल) को लेकर अपनी तैयारियाँ तेज कर दी हैं। खिलाड़ियों ने मैदान में जमकर पसीना बहाना शुरू कर दिया है। कोच और स्टाफ टीम को फिटनेस, रणनीति और तालमेल पर खास ध्यान दे रहे हैं। साथ ही एलपीएल में भंडरा प्रखंड फुटबॉल टीम भंडरा बुल्स की सफलता के लिए विशेष बैठक आयोजित किया गया जिसमे कोर कमिटी, संचालन समिति एवं चयन समिति काजा चयन किया गया जिसमे कोर कमिटी में बबलू उरांव, मंसूर अंसारी, विनय उरांव, जगजीवन उरांव, एरिक कुजूर, राधेश्याम साहू एवं शशिकांत उरांव तो वही संचालन समिति में परमेश्वर महली, शामिल उरांव, टेले उरांव, विजय चौहान, सुमित उरांव, इंद्रदेव उरांव, आफताब आलम, एवं मोहन उरांव साथ ही चयन समिति में दानियल लकड़ा, रमेश उरांव, सुमंत सहदेव, प्रकाश लकड़ा, आशुतोष टोप्पो, सुशांत उरांव, गुलाम मुस्तफा अंसारी, विनोद उरांव, सुकेंदर उरांव एवं काले उरांव को चयन किया गया। साथ ही बैठक में मौजूद सभी में एक शुरु में भंडरा बुल्स की सफलता के लिए जी तोड़ मेहनत करने की बात कही। मौके पर कोर कमिटी के सदस्य मंसूर अंसारी ने बताया कि इस बार प्रखंड टीम भंडरा बुल्स का लक्ष्य खिताब जीतने का है और इसके लिए हर खिलाड़ी पूरी लगन से अभ्यास कर रहा है। बेहतर तालमेल बनाने के लिए विशेष सत्र आयोजित किए जा रहे हैं साथ ही आने वाले दिनों में खिलाड़ियों के लिए विशेष कोच की व्यस्था करने की बात कही जिसमें प्रखंड के चयनित मैदान में खिलाड़ियों को खेल से संबंधित विषेश प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे प्रखंड के युवा खेल कूद में अपना कैरियर बना पाएंगे और प्रखंड का नाम रौशन करेंगे। मौके पर प्रखंड के खिलाड़ी गण एवं अन्य प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने