भंडरा नौडीहा मोड़ स्थित अवैध जमीन को न्यायलय के आदेश पर प्रशाशन ने भूस्वामी को दिलाया।

ढोल नगाड़े के साथ झंडा गाढ़कर अवैध कब्जा को हटाया गया।


जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद।भंडरा/लोहरदगा

: भंडरा के नौडीहा मोड़ स्थित होटल वाली जमीन पर हाल ही में लंबे समय से चल रहे भूमि विवाद का समाधान न्यायालय द्वारा किया गया, जहां भंडरा के अंचल अधिकारी दुर्गा कुमार, एवं भंडरा थाना प्रभारी रवी रंजन कुमार के द्वारा नौडीहा मोड़ स्थित कृष्णा साहू होटल को जमीन का कब्जा दिलाया। सूत्र के मुताबिक इस जमीन को कृष्णा साहू, एवं अमोद साहू, को 30 वर्ष की लीज पर दिया गया था जिसके बाद जमीन मालिक भंडरा उरांव और देवठनियां उरांव के वंशज ने इस पर आरोप लगाते हुवे मुकदमा किया था जिसका अनुसूचित जनजाति आयोग से शिकायत स्व सोमें उरांव के पुत्र शिवराज उरांव ने की थी जिसपर आयोग ने इस मामले से न्यालय को अवगत कराया और इस पर संज्ञान में लेते हुवे जमीन से अवैध कब्जा हटाने का आदेश दिया। न्यालय का आदेश का पालन करते हुवे प्रखंड प्रशाशन द्वारा अवैध कब्जा को हटाया गया और भूस्वामी को पुनः कब्जा दिलाया गया, कोर्ट में जमीन विवाद का निपटारा होने से न केवल विवादित पक्षों को राहत मिलती है, बल्कि समाज में शांति और सौहार्द भी बनी रहती है। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता शशिकांत उरांव (पिंटू), राजकुमार उरांव, एसआई पप्पू गुप्ता एसआई शाकिर अली, एएसआई संजय कुमार दास, अमीन सुमित कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने