जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो घाघरा (गुमला) : घाघरा प्रखंड अंतर्गत आदर पंचायत के मलगो में नेतरहाट जाने वाली मुख्य सड़क पर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा गार्डवाल निर्माण और सड़क किनारे साइज पत्थर सोलिंग का कार्य चल रहा है। लेकिन निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रामीणों और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, ठेकेदार और मजदूर मानकों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए काम कर रहे हैं, जबकि विभागीय इंजीनियर कभी भी मौके पर दिखाई नहीं देते।
गार्डवाल फाउंडेशन की नींव मानक से कम
ग्रामीणों का कहना है कि गार्डवाल फाउंडेशन की नींव तय इंजीनियरिंग मानकों के अनुसार गहरी नहीं खोदी गई है, जिससे इसकी मजबूती पर खतरा मंडरा रहा है। जिन स्थानों पर बड़े और साइज अनुसार पत्थर इस्तेमाल होने चाहिए, वहां पर छोटे-छोटे अनसाइज पत्थर और ढोकाई पत्थरों का प्रयोग हो रहा है। पत्थरों के बीच मिट्टी भर दी जा रही है और ऊपर से हल्का सीमेंट मसाला डालकर काम पूरा करने का दिखावा किया जा रहा है।
सड़क किनारे सोलिंग में भी घटिया पत्थरों का इस्तेमाल
सोलिंग कार्य में भी नियमों की अनदेखी की जा रही है। सड़क किनारे बड़े साइज पत्थरों के बजाय छोटे, कमजोर पत्थरों का उपयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पत्थरों के जोड़ में मिट्टी भरकर सीमेंट मसाले की पतली परत डाल दी जाती है, जो टिकाऊपन के लिए खतरनाक है। गार्डवाल और सोलिंग में प्रयुक्त सीमेंट का अनुपात भी मानकों से कम है। सूत्रों के अनुसार, मसाला 1:12 अनुपात में तैयार किया जा रहा है, जो गुणवत्ताहीन माना जाता है।
इंजीनियर और ठेकेदार गायब, मजदूर मनमर्जी से काम कर रहे
सबसे गंभीर बात यह है कि कार्य स्थल पर न तो इंजीनियर मौजूद रहते हैं, न ठेकेदार और न ही मुंशी। मिस्त्री और मजदूर अपनी मनमर्जी से काम कर रहे हैं। तकनीकी जांच, माप-तौल या निगरानी के बिना काम को पूरा घोषित कर राशि की निकासी कर ली जाती है। इससे सरकारी योजनाओं का उद्देश्य विफल हो रहा है और योजनाओं की राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है।
योजना बोर्ड भी नहीं लगाया गया
योजना स्थल पर योजना बोर्ड तक नहीं लगाया गया है, जिससे आम जनता को योजना की लागत, ठेकेदार का नाम, अवधि, और जिम्मेदार अफसरों की जानकारी तक नहीं मिल पा रही। यह नियमों का सीधा उल्लंघन है।
महत्वपूर्ण मार्ग पर घटिया निर्माण से बढ़ेगी दुर्घटना की आशंका
ग्रामीणों ने चिंता जताई कि नेतरहाट जाने वाली यह सड़क पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए अहम मार्ग है। सड़क और गार्डवाल निर्माण अगर घटिया सामग्री और तकनीक से किया जाएगा, तो भविष्य में सड़क के क्षतिग्रस्त होने और दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाएगी।
जांच और कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से मांग की है कि निर्माण कार्य की तत्काल जांच कराई जाए और दोषी ठेकेदार व संबंधित कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और घटिया निर्माण से जनता को नुकसान हो रहा है, जबकि सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है।
भ्रष्टाचार का कारण विभागीय लापरवाही
यह मामला एक बार फिर विभागीय लापरवाही और ठेकेदार-इंजीनियर की मिलीभगत को उजागर करता है, जिससे सरकारी धन का बेजा इस्तेमाल हो रहा है और जनता के भरोसे पर चोट लग रही है।
इंजीनियर ने बात करने से किया इनकार
दूरभाष के माध्यम से अभियंता से संपर्क कर इस विषय पर पूछने पर उन्होंने इस संबंध में कुछ कहने से साफ इनकार किया और कॉल काट दिया जिससे साफ प्रतीत होता है कि अभियंता ने संवेदक को खुली छूट दे रखा है ।
एक टिप्पणी भेजें