बगड़ू थाना कांड संख्या 24/25 में नामजद अभियुक्त एजामुल मलिक गिरफ्तार

पुलिस की त्वरित कार्रवाई से फरार अभियुक्त आया गिरफ्त में

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा


:
बगड़ू थाना क्षेत्र के कांड संख्या 24/25 से संबंधित नामजद अभियुक्त एजामुल मलिक (पिता – जहिम मलिक, निवासी – हिसरी) को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, अभियुक्त पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में थी। इसी बीच बगड़ू थाना पुलिस को उसके ठिकाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल छापेमारी कर अभियुक्त को बिना किसी प्रतिरोध के गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अभियुक्त से मामले से संबंधित आवश्यक पूछताछ की, जिसमें कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने विधिवत साक्ष्य एकत्रित कर आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूर्ण की और अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहाँ से आगे की विधिक कार्यवाही प्रारंभ होगी। इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था के प्रति आमजन का विश्वास और मजबूत हुआ है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा तथा कानून के तहत कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने