लोहरदगा में ‘आर. के. हैंडलूम’ का भव्य उद्घाटन, आदिवासी संस्कृति और आत्मनिर्भरता को मिलेगा नया आयाम

आर. के. हैंडलूम का लोहरदगा में भव्य उद्घाटन, स्थानीय हस्तशिल्प को मिलेगी नई पहचान 


जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा

: आर. के. हैंडलूम का भव्य उद्घाटन कोर्ट रोड, रहमत नगर, लोहरदगा में बड़े उत्साह और उमंग के साथ किया गया। यह प्रतिष्ठान आदिवासी साड़ी, कपड़ा, गमछा तथा सभी प्रकार के दैनिक उपयोगी वस्त्रों की एक संपूर्ण दुकान के रूप में शुरू किया गया है। दुकान के मालिक अब्दुल कादिर और असलम अंसारी हैं, जिन्होंने स्थानीय ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण और किफायती वस्त्र उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है। इस अवसर पर कांग्रेस अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मुजम्मिल अंसारी एवं कारी युसूफ द्वारा फीता काटकर दुकान का उद्घाटन किया गया। कारी यूसुफ ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे व्यवसायिक प्रयास न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करते हैं बल्कि रोजगार और आत्मनिर्भरता को भी बढ़ावा देते हैं। मुजम्मिल अंसारी ने मालिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दुकान लोहरदगा क्षेत्र की जनता के लिए उपयोगी साबित होगी और यहां की पारंपरिक बुनाई तथा हैंडलूम उद्योग को नई पहचान मिलेगी। उद्घाटन समारोह में नगर अध्यक्ष सिराज अंसारी, बीजेपी सदस्य भारत साहू, आजशु केंद्रीय सचिव अरविंद यादव, संवेदक अजमल अंसारी, अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष शरीफ अंसारी, अफरोज अंसारी सहित अनेक सम्मानित अतिथि उपस्थित थे। सभी ने आर. के. हैंडलूम के सफल संचालन और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। दुकान में विविध प्रकार की आदिवासी साड़ियाँ, हस्तनिर्मित कपड़े, पारंपरिक गमछे और अन्य वस्त्र उपलब्ध हैं, जो स्थानीय हस्तशिल्प की समृद्ध परंपरा को दर्शाते हैं। उद्घाटन के दौरान हसीब, सजाद, तौसीफ, और शाहनवाज समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी भी मौजूद रहे।यह आयोजन सामुदायिक एकता और आर्थिक सशक्तिकरण का प्रतीक बन गया। उपस्थित लोगों ने उम्मीद जताई कि आर. के. हैंडलूम आगे चलकर लोहरदगा जिले में गुणवत्ता और भरोसे का प्रतीक बनेगा तथा यहां के लोगों की पसंदीदा खरीदारी का केंद्र साबित होगा।


Post a Comment

और नया पुराने