दुमका उपायुक्त अभिजीत सिन्हा राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु चयनित, जिले में खुशी की लहर

 


जागता झारखंड दुमका ब्यूरो।  

दुमका जिले में सोमवार को हर्ष और गर्व का माहौल उस समय देखने को मिला जब जिला उपायुक्त अभिजीत सिन्हा का नाम राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु चयनित किया गया। उनके इस चयन की जानकारी मिलते ही जिलेभर में खुशी की लहर दौड़ गई और जिलेवासी  गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।इस अवसर पर दुमका जिला परिषद की अध्यक्ष  जोएस बेसरा ने उपायुक्त अभिजीत सिन्हा से उनके कार्यालय में मुलाकात कर पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।नीति आयोग की ओर से जारी पत्र के अनुसार, उपायुक्त  अभिजीत सिन्हा को “24×7 अकादेमिक सपोर्ट टू स्टूडेंट्स” और “एम्पोवेरिंग रूरल वीमेंस एंटरप्रेन्योरशिप” जैसी दो उत्कृष्ट पहलों के लिए देश के सर्वश्रेष्ठ नवाचारों में स्थान दिया गया है। इन दोनों पहलों के माध्यम से उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को निरंतर शैक्षणिक सहयोग प्रदान करने के साथ-साथ ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है।उपायुक्त सिन्हा की यह उपलब्धि न केवल दुमका जिले के लिए गौरव का विषय है, बल्कि पूरे झारखंड राज्य के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनी है। उनके नेतृत्व में दुमका जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे नवोन्मेषी और जनहितकारी प्रयास विकास कार्यों की नई मिसाल पेश कर रहे हैं।

Post a Comment

और नया पुराने