सांसद सुखदेव भगत ने प्रारंभ होने वाली लोहरदगा प्रीमियर लीग की तैयारी की समीक्षा

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा


सांसद सुखदेव भगत ने प्रारंभ होने वाली लोहरदगा प्रीमियर लीग की तैयारी की समीक्षा लोहरदगा सांसद और फुटबॉल संघ के अध्यक्ष सुखदेव भगत ने मंगलवार को बैठक कर आगामी 3 नवंबर से शुरू होने वाली लोहरदगा प्रीमियर लीग की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में ग्राउंड की साफ-सफाई, खिलाड़ियों, कोच, रेफरी और अतिथियों के ठहरने-भोजन की व्यवस्था, निमंत्रण वितरण समेत समस्त तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। सांसद भगत ने कहा कि लोहरदगा की मिट्टी में फुटबॉल केवल खेल नहीं, बल्कि एक जुनून है। जब मैदान में गेंद घूमती है, तो उसके साथ युवा खिलाड़ियों के सपने भी उड़ान भरते हैं। अब उसी उत्साह को मंच देने के लिए एलपीएल का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह लीग स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और राज्य-राष्ट्रीय स्तर तक पहचान बनाने का अवसर देगी। हमारा लक्ष्य है कि लोहरदगा फुटबॉल का प्रमुख केंद्र बने और यहां के गांवों-स्कूलों से नए खिलाड़ी उभरें।एलपीएल संयोजक अभिनव सिद्धार्थ ने बताया कि यहप्रतियोगिता केवल खेल नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और पहचान की यात्रा है। हर गोल और हर जीत यह संदेश देगी कि ‘हम कर सकते हैं’। उन्होंने कहा कि एलपीएल का उद्देश्य गांव की मिट्टी से गौरव के मंच तक खिलाड़ियों की यात्रा सुनिश्चित करना है। बैठक में सांसद के निजी सचिव आलोक साहू, सह संयोजक साजिद अहमद चंगू, सोनू कुरैशी, शाहिद अहमद वेलू, समीद अंसारी, विजय चौहान, राधेश्याम साहू, दयानंद उरांव, नंदू शुक्ला, मनोज सोन तिर्की, मनोज भगत सहित अनेक खिलाड़ी और समिति सदस्य उपस्थित थे। सभी ने एकजुट होकर टूर्नामेंट को सफल बनाने का संकल्प लिया।

Post a Comment

और नया पुराने