चार दिनों से मनाए जा रहे लोक आस्था के महापर्व छठ का उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ समापन

पूरे प्रखंड में धूमधाम से मनाया गया छठ महापर्व 


जागता झारखंड संवाददात शकील अहमद भंडरा/लोहरदगा

चार दिनों से मनाए जा रहे लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही हो गया छठ पर्व पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया भंडरा प्रखंड के सभी घाटों पर अलग ही रौनक देखी गई सोमवार शाम को अस्‍ताचलगामी सूर्य को अर्घ्‍य देने के लिए प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों के कई हिस्सों में घाटों पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी पारंपरिक गीतों और पूजा के बीच माहौल आस्थामय नजर आया इस मौके पर सभी भक्त भक्ति में सराबोर नजर आए घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और प्रशासन ने व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष टीम तैनात की थी छठ पूजा की खासियत यह रही कि लोग सुबह से ही तैयारी में जुटे रहे और शाम होते ही सूर्य को अर्घ्‍य देने के लिए घाटों पर पहुंचे थे अखिलेश्वर धाम में स्थित तालाब छठ घाट में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

लोक आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन भंडरा के सभी छठ घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा, साथ ही अखिलेश्वर धाम में स्थित तालाब छठ घाट तालाब, छेत्र के नदी और पोखरों के तट भक्ति गीतों और दीपों की रोशनी से आलोकित हो उठे। व्रतधारियों ने परिवार की सुख-समृद्धि और समाज की मंगलकामना के साथ डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सजधजकर पूजा अर्चना की, वहीं पुरुषों और बच्चों ने श्रद्धा भाव से सहयोग किया। चारों ओर भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम दिखाई दिया। सुरक्षा के मद्देनज़र प्रशासन के द्वारा विशेष प्रबंध किए गये। इस अवसर पर भंडरा थाना प्रभारी रवि रंजन कुमार पुलिस बल के जवानों सहित पंचायत कर्मी भी मुस्तैदी से तैनात रहे, थाना प्रभारी के द्वारा लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया जा रहा था, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और श्रद्धापूर्वक निर्भय होकर पूजा-अर्चना एवं सूर्य उपासना कर सकें।

Post a Comment

और नया पुराने