जागता झारखंड संवाददाता बरहरवा : कांग्रेस प्रदेश महासचिव सह युवा नेता जनाब तनवीर आलम ने सोमवार शाम बरहरवा नगर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने छठ पूजा समिति के पदाधिकारियों से मुलाकात कर पर्व की शुभकामनाएं दीं और श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान समिति सदस्यों ने फूलों का मोमेंटो और अंग वस्त्र भेंट कर तनवीर आलम का स्वागत किया। उन्होंने घाटों पर स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधन को लेकर संबंधित अधिकारियों व समिति के सदस्यों को आवश्यक निर्देश दिए। तनवीर आलम ने कहा कि छठ महापर्व आस्था, पवित्रता और लोक एकता का प्रतीक है। इसे शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। उन्होंने समिति से आग्रह किया कि किसी भी श्रद्धालु या व्रती को असुविधा न हो, इसके लिए तैयारियां पूरी रखी जाएं। साथ ही युवाओं से अपील की कि वे पर्व के दौरान सफाई और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष बरकतुल्लाह खान, वरिष्ठ कांग्रेसी मो. नसीरुद्दीन, 20 सूत्री अध्यक्ष अशोक कुमार दास, प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू समेत कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी ने तनवीर आलम के प्रयासों की सराहना की और छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
बरहरवा में कांग्रेस नेता तनवीर आलम ने किया छठ घाटों का निरीक्षण
Jagta jharkhand
0

.jpg)
एक टिप्पणी भेजें