मिर्जाचौकी पुलिस की बड़ी सफलता अवैध विदेशी शराब जब्त

 

जागता झारखंड मंडरो संतोष उपाध्याय

मिर्जाचौकी थाना पुलिस को रात्री गस्ती के दौरान देर रात्रि गुप्त सूचना मिली की झारखंड बिहार सीमा समीप एक होटल में अवैध तरीके से बिदेशी शराब बिक्री एवं बाहर भेजने का कार्य किया जाता है।इसकी सूचना थाना प्रभारी रुपेश कुमार यादव को दूरभाष से देने के बाद उनके निर्देश पर सत्यापन हेतु एएसआई शिवलाल मरांडी,हवलदार तोप बहादुर गुरुंग एवं पुलिस बल बबलू यादव,शिवचन्द्र कुमार नीमगाछी स्थित मन्ना होटल में छापेमारी किया तो पाया कि चौकी के नीचे थैला एवं कार्टुन में बिदेशी शराब रखा हुआ है।जिसमें रॉयल स्टेग  750 मि.ली.का 28बोतल,रॉयल स्टेग 375 मि.ली. 25 बोतल,रॉयल स्टेग 180 मि.ली. 16 बोतल, बी 7 180 मि.ली. 41 बोतल,इम्पेरियर ब्लू 180 मि.ली. 15 बोतल कुल 125 बोतल कुल 43लीटर 335 मि.ली. विदेशी शराब बरामद हुआ।बरामद अवैध विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना लाया गया।मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रुपेश कुमार यादव ने प्राथिमिकी दर्ज कर एवं अवैध विदेशी शराब जब्त कर हेमंत कुमार भगत को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।थाना प्रभारी रूपेश कुमार यादव ने कहा कि पूरे थाना क्षेत्र में किसी प्रकार की अवैध नशीली पदार्थों के लिए छापेमारी अभियान जारी रहेगा तथा अवैध नशीले पदार्थों का कारोबार करनेवाले को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने