जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला : चैंबर ऑफ़ कॉमर्स और पुलिस प्रशासन के साथ बैठक कर लिया गया निर्णय,पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां की अध्यक्षता में गुमला पुलिस पदाधिकारी एवं चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के पदाधिकारी के साथ आगामी दीपावली एवं महापर्व छठ त्योहार को लेकर बैठक हुई उक्त बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गुमला परिचारी परवर, पुलिस केंद्र गुमला एवं पु0 नि0 सह थाना प्रभारी गुमला, तथा चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश सिंह बबलू वर्मा दामोदर कसेरा समेत छह सदस्य टीम चेंबर उपस्थिति में गुमला जिला अंतर्गत आगामी दीपावली एवं छठ त्यौहार को लेकर विधि व्यवस्था एवं अपराध की रोकथाम हेतु विचार विमर्श किया गया तथा निर्णय लिया गया कि गुमला जिला में आगामी दीपावली एवं छठ त्योहार को आपसी सद्भावना और प्रेम और भाईचारा के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा वैसे गुमला एक बहुत ही शांति का शहर है और यहां के जनता आपस में कोई भी त्यौहार शांतिपूर्ण मानते आए हैं पुलिस प्रशासन सदैव आपके लिए तत्पर है आप सभी से भी प्लीज को अपेक्षा है त्योहार को शांतिपूर्ण मनाने में एक दूसरे का सहयोग करें
दीपावली एवं छठ महापर्व का त्यौहार प्रेम और सद्भावना से मनाया जाएगा,
Jagta jharkhand
0
एक टिप्पणी भेजें