पुलिस और पब्लिक के बीच रिश्ता मधुर करने की पहल! गोला थाना में जनता के लिए लगा चाय कॉफी पानी मशीन!

 



मोहम्मद इरफान जागता झारखंड ब्यूरो चीफ रामगढ़ : रामगढ़, पुलिस आम जनता के साथ मधुर रिश्ता स्थापित करने के लिए लगातार प्रयासरत रहती है इसी क्रम में रामगढ़ पुलिस की एक सराहनीय कार्य रामगढ़ जिला अंतर्गत गोला थाना में देखने को मिला! 27 अक्टूबर को पुलिस महानिरीक्षक बोकारो श्री सुनील भास्कर एवं पुलिस अधीक्षक रामगढ़ श्री अजय कुमार के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद एवं पुलिस निरीक्षक गोला के हाथों गोला थाना में थाना क्षेत्र के आनेवाले आगंतुकों/व्यक्तियों के बैठने के लिए कुर्सी एवं स्वागत हेतु पानी/चाय/कॉफी पीने की मशीन का उद्घाटन किया गया ।ये पुलिस की एक नई पहल है जिससे पुलिस एवं आम जनता के बीच दूरी घटेगी एवं सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा मिलेगा । रामगढ़ जिला अंतर्गत गोला थाना में थाना प्रभारी के रूप में जब से अभिषेक कुमार की नियुक्ति हुई है तब से थाना का माहौल में बहुत तब्दीली देखी गई है! थाना प्रभारी अभिषेक कुमार की उत्कृष्ट सोच का हीं नतीजा है की गोला थाना में हाईटेक चाय कॉफी पानी मशीन का शुभारंभ किया गया! इस ऐतिहासिक अवसर पर गोला थाना के कई जांबाज पदाधिकारी मौजूद रहे जिनमें तहसीन अहमद प्रभात रंजन बहादुर महतो संजय कुमार गोराई समेत गोला थाना के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे! गोला पुलिस की इस कार्य का समाज के लोग काफी सराहना कर रहे हैं! लोगों का कहना है इस कदम से पुलिस और जनता के बीच रिश्ता मजबूत होगा और लोग बेझिझक अपनी समस्या पुलिस को बता पाएंगे!

Post a Comment

और नया पुराने