उपस्थित जनसमूह ने दी श्रद्धांजलि
जागता झारखंड संवाददाता गुलाम हैदर ( गिरिडीह/जमुआ):-गुरुवार को जमुआ प्रखंड अतर्गत डोमनपहरी में अंसारी महापंचायत के वर्षगांठ पर अंसारी महापंचायत के बैनर तले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री तथा स्वतंत्रता सेनानी शेख भिखारी की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई।महापुरुषों की जयंती पर पुष्प,माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।वक्ताओं ने महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के संदेश, शास्त्री जी के "जय जवान, जय किसान" के नारे तथा शेख भिखारी के बलिदान को याद किया। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलकर ही सशक्त और समरस समाज का निर्माण संभव है।
वही उपस्थित अंसारी महापंचायत के सदस्यों ने इन महापुरुषों के जीवनी पर अपनी अपनी विचारो को रखा और सभी सदस्यों ने बापू के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया, साथ ही 6 अक्टूबर को जमुआ प्रखंड के खरगडीहा में गांधीजी आगमन के शताब्दी समारोह में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होकर पदयात्रा को ऐतिहासिक बनाने पर भी जोर दिया गया।
उप प्रमुख रब्बुल हसन रब्बानी ने कहा कि इन महापुरुषों के बताए हुए रास्ते पर चलना है समाज को बेहतर बनाना है ।
मौके पर झामुमो प्रखंड सचिव रोजन अंसारी ने अंसारी महापंचायत के एक वर्ष पूरे होने पर कई उपलब्धि गिनाए और कहा इन महापुरुषों के मार्गो पर चलते हुए अंसारी महापंचायत को आगे बढ़ाना है।
मौके पर मो ताहिर हुसैन, मो इस्लाम अंसारी, डॉ मंजूर अंसारी,कलाम अंसारी, मो जाकिर अंसारी, कलीम अंसारी, मकसूद अंसारी, मो सरफराज, सफीक अंसारी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें